23वें जनमंच कार्यक्रम के लिए हमीरपुर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी

जनमंच कार्यक्रम में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के द्वारा लेगों की समस्याओं को सुनेंगे

रवि ठाकुर। हमीरपुर

प्रदेश सरकार द्वारा घरद्वार पर ही जनता की समस्याओं के समाधान के लिए आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम को एक बार शुरू करना का फैसला लिया है। इसी के तहत 12 सितंबर को नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू में जनमंच का आयोजन किया जाएगा। 23वें जनमंच कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली है और जनमंच में आठ ग्राम पंचायतों की जनमसस्याओं का निपटाया किया जाएगा।

उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के द्वारा लेगों की समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने बताया कि कांगू क्षेत्र में प्री जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और अधिकतर समस्याओं का निपटारा भी किया जा रहा है। वहीं, उपायुक्त ने लोगों से जनमंच के दौरान कोविड गाईडलाइन का पालन करने का आह्वान भी किया।

उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने बताया कि 12 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू के प्रांगण में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन हेगा, जिसके लिए तैयारियां मुक्कमल कर ली गई है। उन्होंने बताया कि प्री जनमंच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा कैप लगाकर लोगों की समस्याओं को निपटारा भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जनमंच में बतौर मुख्यातिथि उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 12 सिंतबर को सुबह 11 बजे से जनमंच कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की 8 पंचायतों के बाशिंदों से जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।