राष्ट्रपति पहुंचे शिमला, रिज-मालरोड सहित चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल के चार दिन के दौरे पर शिमला पहुंच गए है। अनाडेल ग्राउंड पर सेना के विमान में राष्ट्रपति पहुँचे जहाँ मुख्यमंत्री, व राज्यपाल ने उनका स्वागत किया।इसके बाद वह सीधा होटल सिसिल पहुंचे।सुरक्षा की दृष्टि से पूरा शिमला शहर छावनी में तब्दील हो गया है। शहर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्ध की गई है।

अनाडेल ग्राउंड से लेकर सिसल होटल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। दूसरी तरफ बालूगंज से लेकर विधानसभा तक भी पुलिस के जवान व सेना के जवान तैनात किए गए हैं। बालूगंज से विधानसभा रॉड को बंद कर दिया गया है। वन्ही रिज मालरोड पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। कल राष्ट्रपति 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और सत्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति करीब 1 घंटे तक सदन में रहेंगे।