संस्कार एवं परामर्श केंद्र संग प्रेस क्लब ने किया पौधरोपण

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

धरती को प्रकृति का आलंगन सबसे ज्यादा सुहाता है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ और कम होते पेड़ वानिकी संतुलन को प्रभावित कर रहे हैं। वहीं इसका खामियाजा हम लगातार भुगत रहे हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा पौधरोपण कर प्रकृति को हराभरा किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को संस्कार एवं परामर्श केंद्र सुंदरनगर के सौजन्य से महामाया मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब सुंदरनगर के प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। केंद्र के संस्थापक आचार्य रोशन लाल शर्मा ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को माता की चुनरी भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुंदरनगर प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी पौधरोपण किया और संस्कार एवं परामर्श केंद्र के पदाधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर के भाग लिया।

इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने महामाया मंदिर परिसर के चारों ओर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस मौके पर प्रेस क्लब सुंदरनगर के प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आज सुंदरनगर के एतिहासिक महामाया मंदिर परिसर में संस्कार एवं परामर्श केंद्र और सुकेत सर्व देवता कमेटी के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना वर्तमान की सबसे जरूरत बन गई है।

उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं। वहीं, संस्कार एवं परामर्श केंद्र सुंदरनगर के संस्थापक आचार्य रोशन शर्मा ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी व्यक्ति को अपने जीवन काल में बार-बार पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमेशा उनका लगाव पहले से ही रहा है और उनके द्वारा पहले भी महामाया प्रांगण और स्कूल के बच्चों के पौधरोपण किया है।