प्रेस क्लब शिमला ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

उपायुक्त शिमला ने किया शिविर का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

प्रेस क्लब शिमला समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। प्रेस क्लब शिमला प्रदेश के अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहता है। इसी कड़ी में प्रेस क्लब शिमला ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसका शुभारंभ डीसी शिमला आदित्य नेगी ने किया। शिविर में प्रेस क्लब के सदस्य बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं।

यह भी देखें : हिमाचल में कर्मचारियों को नया पे-कमीशन देने का सीएम ने किया ऐलान, आउटसोर्स कर्मियों के लेकर कही ये बात…

इसके अलावा अन्य नागरिक भी रक्तदान कर समाजसेवा के इस कार्य मे भाग ले रहे हैं। इस दौरान उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि प्रेस क्लब इस तरह के कार्य करवाता रहता है, जो कि सराहनीय है। रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। सभी को रक्तदान कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब को इस तरह कार्य करते रहना चाहिए, जिससे समाज के अन्य वर्ग भी प्रेरित हो सके।