बड़ी काशी के बाद छोटी काशी आ रहे प्रधानमंत्री, होगा भव्य स्वागत: सीएम जयराम

ऊज्जवल हिमाचल। घुमारवीं/बिलासपुर

27 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार का चार सालों के कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और इसे लेकर मंडी में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे और प्रदेश सरकार के सफल कार्यकाल को लेकर जनता को संबोधित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैल्ली को लेकर मुख्यमंत्री जयराम सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके मद्देनजर उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सम्बंधित विधायकों व भाजपा पदाधिकारियों की बैठक बिलासपुर के घुमारवीं में की गई। बैठक में प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी विशेष रूप से मौजूद रहे हैं ।

बैठक के दौरान सीएम जयराम ठाकुर द्वारा भाजपा पदाधिकारियों को 27 दिसम्बर विशाल रैल्ली को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए तो साथ ही प्रस्तावित 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए भी टिप्स दिए गए हैं । सीएम जयराम ने कहा कि 27 दिसम्बर की रैल्ली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और बड़ी काशी के बाद अब छोटी काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। जिनके स्वागत के लिए प्रदेश की जनता उत्साहित है। इसके लिए संसदीय क्षेत्र की जनता को निमंत्रण देने की बात कही है कि मंडी मे जो रैली होगी ऐतिहासिक होगी जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

वहीं, प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से निर्धारित संख्या में कार्यकर्ता भी भाग लेगें जिससे रैली में काफी संख्या में भीड़ मौजूद रहेगी ।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों के कोरोना ओमीक्रोन का जवाब देते हुए कहा कि क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर काफी संख्या में पर्यटक हिमाचल के रुख कर रहे है ऐसे में प्रदेश में ओमीक्रोन की दस्तक ना हो इसके लिए प्रशासन को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए हैं।

वहीं, इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर सहित भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, कैबिनेट मंत्री विक्रम ठाकुर, भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सुभाष ठाकुर व जीत राम कटवाल मौजूद रहे।