हाइट संस्था में एफडीपी का विशेष आयोजन

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

हिमाचल इंस्टिट्यूट में प्रबंध निदेशक दुष्यंत कायस्था तथा चेयरमैन रमन कायस्था की अध्यक्षता में एफडीपी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में डीएवी कॉलेज कांगड़ा के कभी अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष के पद पर रहे डॉ प्रदीप कुमार ने अपने अनुभव साझा किए। डॉ. प्रदीप जो वर्तमान में डीन एवं प्राेफेसर ऑफ इकोनॉमिक्स नीलम यूनिवर्सिटी कैथल में कार्यरत हैं ने अध्यापकों को अनुसंधान के विषय में जानकारी देते हुए रिसर्च पेपर और पुस्तक लेखन कला से अवगत करवाया।

यह भी देखें : नालागढ़ भरत रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत चार गंभीर घायल…

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शोध पत्र लेखन से अपना तथा संस्था का नाम ऊंचा होता है तथा नैब स्कोर प्राप्त करवाने तथा अध्यापकों को विशेष रूप से भविष्य में सफलता प्राप्त करवाने में इन लेखनाें का विशेष महत्व होता है। जीएम रितेश कायस्था तथा आचार्य डॉ. अर्जुन कुमार ने ऐसे विषय पर अध्यापकों को प्रेरित करने के लिए मुख्यातिथि का विशेष रूप से धन्यवाद किया। अध्यापकों ने भी ऐसे विषय पर मार्गदर्शन हेतु प्रबंध समिति तथा डॉ प्रदीप कुमार का आभार व्यक्त करते हुए जीवन में लेखन कला द्वारा सफलता प्राप्त करने का संकल्प लिया।