शिक्षा से ही होगा समाज व राष्ट्र का विकास : कैप्टन संजय

रक्कड़ के चौली गांव में पराशर ने खाेला छठा नि:शुल्क कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग सेंटर

उज्जवल हिमाचल। रक्कड़

कैप्टन संजय ने कहा है कि शिक्षा से ही किसी व्यक्ति, समाज या राष्ट्र का विकास हो सकता है। बेशक आज क्षेत्रीय और शैक्षिणक असमानता के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को वो सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, जिनके वे सही मायनों में हकदार हैं। खुद को साबित करने या रोजगार हासिल करने के लिए युवाओं को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को रक्कड़ तहसील के चौली पंचायत में छठे निशुल्क कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग सेंटर का लोकार्पण करने के अवसर पर पराशर ने कहा कि कंप्यूटर व अंग्रेजी युवाओं व विद्यार्थियों के भविष्य और करियर में बाधा न बने, इसके लिए क्षेत्र के सुदूर गांवों में भी ऐसे केंद्र खोले जा रहे हैं। कहा कि सामाजिक सरोकारों में उनका सबसे बड़ा ध्येय शिक्षा को रोजगार के साथ जोड़ना है।

यह भी देखें : नालागढ़ भरत रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत चार गंभीर घायल…..

जब किसी परिवार में कोई युवा बेहतर रोजगार हासिल कर लेता है, तो वह अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ समाज का भी भला करने में सक्षम हो जाता है। एसे में राष्ट्र के समग्र विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता है। पराशर ने कहा कि उन्हाेंने इसी लक्ष्य को साधकर सबसे पहले रैल पंचायत के मेहड़ा गांव में फ्री कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग सेंटर खोला था। इस केंद्र मे विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से मिली सकारात्मक फीडबैक के बाद नारी-घाटी, स्वाणा, कटाेह-टिक्कर और लग गांवों में भी ऐसे केंद्र खोले गए। खुशी की बात है कि इन केंद्राें में विद्यार्थियों की संख्या का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साधनहीन व आर्थिक रूप से अक्षम, लेकिन हाेनहार विद्यार्थियों के भविष्य के लिए वह कोई भी कीमत देने को तैयार हैं।

चौली के इस केंद्र में भी विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके रूटीन के विषय पढ़ाए जाएंगे, साथ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी। इसके अलावा गृहणियां व बुजुर्ग भी कंप्यूटर व अंग्रेजी का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। पराशर ने कहा कि चौली गांववासियों के लिए हिंदी व अंग्रेजी के प्रमुख सामाचार पत्र हर रोज उपलब्ध रहेंगे, तो मासिक पत्रिकाएं भी पुस्तकालय में रहेंगी। सामान्य ज्ञान व विभिन्न प्रतयोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए केंद्र के पुस्तकालय में पुस्तकें रख दी हैं, जिसका लाभ स्थानीय विद्यार्थी व युवा ले सकते हैं। संजय ने कहा कि केंद्र में समय-समय पर विशेषज्ञ शिक्षकों के अलावा उन शख्सयितों को भी आमंत्रित किया जाएगा, जिन्होंने अपने जीवन में संघर्ष व मेहनत के बाद बड़ा मुकाम हासिल किया हो।

साथ में निकट भविष्य में वेबीनार भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे कि एनडीए, सीडीएस और मर्चेंट नेवी में करियर बनाने का सपना देख रहे युवा उचित मार्गदर्शन हासिल कर सकें। कार्यक्रम में चौली पंचायत की पूर्व प्रधान ममता कटवाल ने कहा कि कैप्टन संजय ने उनकी पंचायत के वासियों की कोरोनाकाल में बेहद सहायता की और फिर अपने संसाधनों से गांव के रास्ते का निर्माण करवाया। मानसून में पंचायत में पौधरोपण अभियान भी चलाया। अब निःशुल्क कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग सेंटर का नायाब तोहफा चौली व आसपास के गांवों के बच्चों व युवाओं को दिया है। इसके लिए सभी गांववासी पराशर के आभारी है।