धर्मशाला: बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई बालू और रौंदी कुहलों का निर्माणकार्य हुआ शुरू

आशीष राणा। धर्मशाला

धर्मशाला में गत बरसात में आई भयंकर बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हुई बालू और रौंदी कुहलों का निर्माण शुरू कर दिया गया है और शीघ्र ही खेतों में सिंचाई व्यवस्था पूर्व की भांति शुरू हो जाएगी। यह जानकारी देते हुए सुधीर शर्मा ने बताया कि बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई इन कुहलों से करीब 450 किसान परिवार प्रभावित हुए हैं और खेतों की सिंचाई व्यवस्था चरमरा गई है। यह कुहलें करीब 4 हज़ार कनाल भूमि की सिंचाई करती हैं और किसानों का भरण पोषण करती हैं।

सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों दाड़ी, पास्सू, पंतेहड़ सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने उक्त कुहलों के पुनःनिर्माण के लिए सरकार और प्रसाशन से कई बार मांग की लेकिन किसानों के हितों को अनसुना किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को पेश आ रही दिक्कत को देखते हुए वह अपने स्तर पर उक्त कुहलों का निर्माण करवा रहे हैं। सुधीर शर्मा ने बताया कि वह गत बरसातों में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों के साथ हैं और हर संभव मदद के लिए प्रयासरत हैं।