प्रधानमंत्री का चंबा दौरा एक ऐतिहासिक दौरा, जिसको सभी लोग रखेंगे याद: केएल ठाकुर

Prime Minister's visit to Chamba a historic tour, which will be remembered by all: KL Thakur
प्रधानमंत्री का चंबा दौरा एक ऐतिहासिक दौरा, जिसको सभी लोग रखेंगे याद: केएल ठाकुर

चंबाः- पिछले कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा आगमन और चंबावासियों का अपने प्रधानमंत्री के लिए उमड़ा स्नेह देखकर भाजपा के सभी नेता बहुत खुश है। इन लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री का चंबा दौर एक ऐतिहासिक दौरा था जिसको कि सभी लोग याद रखेंगे। यह बात आज भाजपा के जिला प्रैस प्रभारी केएल ठाकुर ने एक प्रैस वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि पिछले कल देश के प्रधानमंत्री की एक विशाल रैली चंबा के इसी ऐतिहासिक चौगान में हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐसी रैली जोकि आज एक इतिहास बन चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसी रैली तो पहले कभी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः- आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य नवंबर में होगा पूरा

भाजपा के जिला प्रैस प्रभारी ठाकुर ने कहा कि इतने बड़े सैलाब को देखकर प्रधानमंत्री खुद हैरान थे और कि यह जनसैलाब पूरे प्रदेश से है या फिर चंबा के ही लोग है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री को इस बात का पता चला कि यह तो सिर्फ चंबा के ही लोग है, तो प्रधानमंत्री के दिल में चंबा के लोगो के प्रति और भी प्यार उमड़ आया।

उन्होंने कहा कि वैसे तो हमारे लोगों ने चंबा वासियों के बैठने में 75 हज़ार लोगों की व्यवस्था की हुई थी। पर इस रैली में एक लाख से भी ऊपर लोग अपने प्रधानमंत्री को देखने और उनके भाषण को सुनने दूर-दूर गांव से लोग पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से अपने भाषण में चंबा की विशाल संस्कृति और अन्य पर्यटक स्थल का जिक्र किया।

इससे तो यही लगता है कि चंबा पर्यटन की दृष्टि से बहुत आगे बढ़ेगा और युवाओं के लिए कई रोजगार के साधन बनेंगे।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा कि पिछले कल की हुई प्रधानमंत्री की इस विशाल रैली को देखकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बिखर चुकी है।
संवाददाताः- शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।