निजी स्कूल मनमानी वसूल रहे टयूशन फीस : मेहता

सुरिंद्र जम्वाल। घुमारवीं

जिला बिलासपुर के निजी स्कूल मनमानी ढंग से टयूशन वसूल रहे हैं। यह आरोप प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव रजनीश मेहता ने निजी स्कूलों पर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले दो महीनों से भी ज्यादा समय में टयूशन फीस निर्धारित नहीं कर पाई है और सारी जिम्मेदारी निजी स्कूलों पर सौंप दी गई है कि बच्चों से टयूशन फीस ही ली जाएगी।

जिला में अधिकतर स्कूल ऐसे जो पिछले 10-15 वर्षाें से अच्छे चले हुए हैं और अपने कर्मचारियों को तन्ख्वाह तक देने में असमर्था जता रहे हैं, तो जो अभिभावक दो महीने से ज्यादा लॉकडाउन मे फंसे रहे और निजी क्षेत्रों में कार्य करते हैं, वह कैसे फीस चुका सकते हैं।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

सरकार को दोहरा मापदंड न अपनाकर सही निर्णय लेना चाहिए, जिससे बच्चों की फीस माफ कर देनी चाहिए, जितनी फीस 2019 से 20 के शैक्षणिक सत्र में ली जा रही थी। वही फीस अब ट्यूशन फीस के रूप में ली जा रही है, जो तर्कसंगत है।

जिला के अधिकतर स्कूल ऐसे भी कार्य कर रहे हैं, जो अपना हित देखते हुए बच्चों की एक एक घंटे की ऑनलाइन क्लास लगा रहे हैं, जिससे बच्चों की आंखों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, पर स्कूल वाले अपने हित के बारे मे सोच रहे हैं। रजनीश मेहता ने इस दो मुंहिया सरकार को चेताया है कि फीस के बारे मे शीघ्र ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो अभिभावकों को साथ लेकर सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।