आश्वासनों से आगे नहीं बढ़ा , गिरे ल्हासा पर डंगा लगाने का काम

सुरेन्द्र जम्वाल । बिलासपुर

नगर परिषद के वार्ड नं एक बडडू मे राधा स्वामी सतसंग भवन को जाने वाली सड़क का कुछ हिस्सा पिछले साल हुई भारी बारिश के चलते गिर गया था ,जिस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के आला अधिकारियों, स्थानीय प्रशासन व विधायक को भी अवगत करवाया गया था ,पर दुख की बात यही है कि सभी के द्धारा आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र कार्य को करवा दिया जाएगा ।

यह सड़क का कुछ भाग पिछले साल अगस्त में हुई भारी बारिश के चलते गिर गया था जिसका निरीक्षण स्थानीय विधायक, प्रशासन व चुने हुए प्रतिनिधियों ने किया था और आश्वासन दिया गया था कि अति शीघ्र डंगा लगवा दिया जाएगा ।

  • मकान मालिकों को सता रही चिंता , बारिश से मकानों को भी गिरने का खतरा

इस सड़क के कुछ भाग गिर जाने के कारण साथ लगते घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है, पर इतना समय बीत जाने के बाद आजतक कार्य शुरू तक नहीं हुआ है ।

स्थानीय लोगों मे अरविंद शर्मा ,ज्योति प्रकाश ,पम्मी, शेखर ,विपिन बंसल ने कहा कि पिछली बरसात के समय अगस्त में जब भारी बारिश हुई थी तो सड़क का कुछ हिस्सा गिर गया था जिससे मकानों को भी खतरा बढ़ गया है ।

इन मकान मालिकों ने बताया कि जहां से सड़क का हिस्सा गिरा हुआ है उसके नीचे साथ ही सीवरेज व पानी की लाईन भी है, अगर अब थोड़ी ही बारिश होती हैं तो और कुछ भाग गिरता है तो इनको भी टूटने का खतरा बना हुआ है ।

अगर समय रहते नगर परिषद के आधिकारीयों ने ठोस कदम नहीं उठाया तो अन्य विभागों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अगस्त मे जब भारी बारिश हुई थी तो उस समय प्रशासन ने तरपाल दिया गया था, पर अब वह तरपाल भी फट गया है। लोगों के कहा कि अब इस सबंध मे शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की जाएगी ,अब शेष यही उम्मीद बंधीं है ।

कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद ने कहा कि जिस स्थान पर डंगा लगना है वह बहुत ही ज्यादा बजट का हैं और उतना बड़ा कार्य नगर परिषद के द्धारा नहीं किया जा सकता है ।लोक निर्माण विभाग ही इस कार्य को करने में सक्षम हैं ।