आग लगने से चार कमरों का मकान राख के ढ़ेर में हुआ तब्दील

पीयूष शर्मा । करसोग

उपमंडल करसोग की पंचायत बखरौट के जधोग गांव में दोपहर अचानक एक घर में आग लग गई । गनीमत यह रही थी आगजनी के वक्त घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था जिससे एक बड़ी घटना भी हो सकती थी जानकारी के अनुसार वखरोट पंचायत के जधोग गांव में जब लोगों ने घर से धुआं उठता देखा तो द ग्रामीण इकट्ठे होकर आग पर काबू पाने में जुट गए। लेकिन आगजनी की घटना इतनी भयानक थी कि बेगाराम पुत्र धनीराम का खून पसीने से बनाया गया मकान देखते ही देखते आंखों के सामने राख ढेर में तब्दील हो गया तथा इसमें कुछ भी नहीं बचा जा सका ।

 

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया। प्रथम दृष्टि से आग लगने का कारण शाट शर्किट माना जा रहा है । वही इस बारे नायब तहसीलदार करसोग सार्थक शर्मा ने बताया कि हल्का पटवारी ने घटनास्थल का दौरा कर लिया है । नुकसान का आलाकंन कर लिया गया है । इसमें करीब पांच लाख का नुकसान माना गया है। पीडित परिवार को फौरी राहत के रुप मे दस हजार रूपये की राशि दे दी गई है। डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है व आगामी कार्रवाई जारी है ।