पंजाब के फिरोजपुर से पुलिस के हत्थे लगा उद्घोषित अपराधी

उमेश भारद्वाज। मंडी

पीओ सेल टीम मंडी ने पंजाब के फिरोजपुर से उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। दरअसल न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंडी कोर्ट नंबर-1 में विचाराधीन मामले में भगोड़े आरोपी को पंजाब के फिरोजपुर से हिरासत में लिया गया है। पीओ सेल ने आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था, जिस जाल में आरोपी फंस गया। जानकारी के अनुसार आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी गांव मलवाल डाकघर बजीतपुर थाना फिरोजपुर शहर तहसील व जिला फिरोजपुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 के तहत लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटना का मामला पुलिस थाना सदर मंडी में दर्ज हुआ था।

यह भी देखें : एएआई ने प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मंडी के लिए संशोधित मास्टर प्लान प्रस्तुत किया: मुख्यमंत्री

वहीं, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंडी कोर्ट नंबर-1 न्यायालय में मामला विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था। इस पर वर्ष 28 सितंबर 2012 में न्यायालय ने आरोपी को उद्गोषित अपराधी घोषित कर दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था।

वहीं, पीओ सेल टीम इंचार्ज एएसआई ओमप्रकाश शर्मा, एचएचसी मोहिंदर सैनी और एलएचसी दिनेश चौधरी द्वारा आरोपी के बारे में पंजाब के फिरोजपुर के मलवाल में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर पीओ सेल टीम ने उसे धर दबोच लिया। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी गुरप्रीत सिंह को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सदर के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।