बाल स्कूल नादाैन में किया शिक्षा संवाद पर कार्यक्रम का आयोजन

एमसी शर्मा। नादौन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) नादौन में वीरवार को शिक्षा संवाद का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया। अपने संबोधन में स्कूल के प्रधानाचार्य सुदेश जमवाल ने अभिभावकों से कहा कि वह अपने बच्चों को अनावश्यक तौर पर मोबाइल का इस्तेमाल न करने दें और घर में अपने बच्चों पर पढ़ाई के प्रति कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजें, जिससे बच्चे स्कूल में आकर अपने अध्यापकों से शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपना भविष्य अच्छा बना सके। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि काेविड अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड नियमों का पूरा पालन करें।

यह भी देखें : नालागढ़ के दत्तोवाल में बाइक और ट्रक के बीच टक्कर में 2 युवकों की मौत…

जैसे कि मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के लिए साबुन से हाथ धोने, बच्चों का टेंपरेचर चेक करना तथा सैनिटाइजर का विशेष प्रबंध किया गया है। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे। शर्मा ने बताया कि कई बार बच्चे मोबाइल का गलत इस्तेमाल कर देते हैं, जिससे साइबर क्राइम जैसे मामले भी बन जाते हैं। उन्हें इस तरह के कामों से बचना चाहिए। आखिर में एसएलसी प्रभारी नीलम कुमारी तथा प्रवक्ता जोगिंदर कुमार ने स्कूल में आए हुए अभिभावकों का धन्यवाद किया।