प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर 
आगामी 12 सितम्बर को जोगिंद्रनगर प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस समारोह के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समारोह के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि आगामी 12 सितम्बर को जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रगतिशील हिमाचल:स्थापना के 75 वर्ष को लेकर समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जबकि जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।
उन्होने बताया कि जोगिंद्रनगर के मेला ग्रांउड में यह समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं से लाभान्वित लगभग 5 हजार लाभार्थी शामिल होंगे। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिये सभी विभागीय अधिकारियों से अपने-अपने स्तर पर समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस समारोह में हिमाचल स्थापना के 75 वर्षों को लेकर विभिन्न विभागों के माध्यम से विकासात्मक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस बीच हिमाचल प्रदेश की प्रगति को दिखाते हुए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी लोगों को दिखाई जाएगी। उन्होने समारोह स्थल एवं इसके आयोजन को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
बैठक में अधीशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग संजीव सूद, बीएमओ लडभड़ोल डॉ. निशांत ठाकुर, सीडीपीओ चौंतड़ा बीआर वर्मा, थाना प्रभारी प्रीतम जरयाल सहित कृषि, बागवानी, जलशक्ति, बिजली बोर्ड, नगर परिषद, शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।