देश के अन्नदाता का शोषण असहनीय : राजीव राणा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। भोरंज

किसानों द्वारा भारत बंद पर असंगठित कामगार कांग्रेस,व समस्त अग्रणी संगठनों द्वारा, कोविड की अनुपालना करते हुए शांति पूर्वक ढंग से धरना प्रदर्शन किया। असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजीव राणा ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार देश के अन्नदाता के साथ धोखा कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे हैं। राजीव राणा ने केंद्र सरकार को चेताया कि अगर देश के अन्नदाता किसान भाइयों की मांगों को नहीं माना तो इस आंदोलन को और आगे बढ़ाएंगे।

अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस महामंत्री राजीव राणा के मुताबिक़ उनकी अहम मांगों में से एक है । सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर ख़रीद को अपराध घोषित करे और एमएसपी पर सरकारी ख़रीद लागू रहे।

इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गौतम, प्रदेश महासचिव सुक्रान्त भाटिया, इंटक जिला अध्यक्ष नीरज कुमार , हेमू, प्रवेश ठाकुर, आशीष ठाकुर, अमन ठाकुर, सुशील ठाकुर, योगेश ठाकुर, और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।