किसान बिल काे लेकर युवा कांग्रेस ने किया विराेध प्रदर्शन

एमसी शर्मा। नादौन

किसान बिल के विरोध में नादौन में युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी। युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोंटी संधू तथा राजेंद्र चौधरी की अगवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा बिल को वापस लेने की मांग करते हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया।

युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर से जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए अप्पर बाजार का चक्कर काटते हुए बस अड्डे के निकट इंद्रपाल चौक पर प्रदर्शन समाप्त किया। अपने संबोधन में मोंटी संधू तथा राजेंद्र चौधरी ने किसान आंदोलन का समर्थन किया तथा बिल को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की।

वहीं, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एसडीएम विजय धीमान, डीएसपी जसवीर ठाकुर, तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा तथा थाना प्रभारी नीरज राणा ने सुबह से ही कमान संभाल रखी थी। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के दीपक परमार, नितिन अंगारिया, जतिन आर्यन, अंकित कौशल, राजू, अजय राणा, शुभम, सुनील, निशांत, सन्नी सहोतरा, अनिल, विवेक व संजू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।