कोठीवंडा पंचायत ने एंबुलेंस मार्ग बनाने की एवज में हड़पे लाखों रूपए

चैन सिंह गुलेरिया। ज्वाली
विस क्षेत्र ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठीवंडा में बिना एंबुलेंस मार्ग बनाए ही लाखों रुपए हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है। पंचायत के अधीन गांव धनियार के 11 घरों को पक्की सड़क सुविधा मुहैया करवाने के लिए पंचायत घर कोठीवंडा से धनियार तक एक किलोमीटर लंबा एंबुलेंस मार्ग बनाने का कार्य मंजूर हुआ लेकिन पंचायत ने बिना मार्ग बनाए ही लाखों रुपए खर्च कर दिए जिसका खुलासा आरटीआई से ली गई रिपोर्ट से हुआ है।
इस एक किलोमीटर लंबे मार्ग पर ट्रेक्टर बैंडर को मैटीरियल सहित सिविल सप्लाई को सीमेंट बैग के लाखों रुपए की पेमेंट कर दी गई है जबकि हकीकत में यह मार्ग निर्मित ही नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता ओंकार सिंह ने बताया कि पंचायत द्वारा पंचायत घर कोठीवंडा से धनियार को एंबुलेंस मार्ग बनाया ही नहीं गया है तो फिर ट्रेक्टर बैंडर को किस मैटीरियल की पेमेंट दी गई और सिविल सप्लाई से लिया गया लाखों रुपए का सीमेंट कहां लगाया गया है।
मात्र पगडंडीनुमा रास्ता ही काफी सालों पहले का बना हुआ है जोकि टूट चुका है। इस पर रात को चलना तो दूर, दिन को चलना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि आखिरकार पंचायत द्वारा लाखों रुपए कहां खर्च किए गए हैं, इसकी शिकायत विभाग से की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग निर्माण के लिए अगर बजट मिला है तो फिर उसको दूसरे मार्ग के निर्माण पर क्यों लगाया गया है और किसकी मर्जी से लगाया गया है।
ओंकार सिंह ने कहा कि धनियार गांव के 11 परिवार पक्की सड़क सुविधा से महरूम हैं तथा उनके गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उसको पालकी में डालकर या कन्धों पर उठाकर एक किलोमीटर तक लाना पड़ता है तब एंबुलेंस सुविधा नसीब हो पाती है। घर तक वाहन पहुंचाना तो सपना ही बन गया है।
शिकायतकर्ता ओंकार सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल व बीडीओ नगरोटा सूरियां से की जाएगी। उन्होंने मांग की है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होगी चाहिए तथा उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।
इस बारे में ग्राम पंचायत कोठीवंडा की प्रधान मनप्रीत कौर ने कहा कि धनियार वासियों की सहमति से ही पंचायत ने पंचायत घर कोठीवंडा से धनियार मार्ग के निर्माण के लिए मंजूर बजट को कंगलाहड़ से धनियार मार्ग को बनाने पर पैसा खर्च किया है। उन्होंने कहा कि अब कंगलाहड़ से धनियार मार्ग के लिए जो पैसा मंजूर हुआ है, उससे पंचायत घर कोठीवंडा से धनियार मार्ग का निर्माण करवा दिया जाएगा।
इस बारे में जेई सुशील कुमार ने बताया कि मार्ग का कार्य चला हुआ है तथा हड़ताल के चलते कार्य रुका था जिसको पहली अगस्त से शुरू करवाया जाएगा।