पंजाब चुनाव, राहुल गांधी का मोदी बार, सूट-बूट पर न जाए जनता, केजरीवाल पर भी कसा तंज

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

पंजाब के पटियाला के राजपुरा में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता बस यही देखती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने अच्छे कपड़े पहनते हैं, कितना बढिय़ा भाषण देते हैं लेकिन उनके पीछे देश के तीन-चार अरबपतियों की शक्ति को नहीं देखते, जिसके कारण मोदी ने पंजाब के किसानों को कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन में झोंक दिया, उनकी जिंदगियां बर्बाद कर दीं और आंदोलन में 700 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि पंजाब कोई केमिस्ट्री लैब नहीं है, जो नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल झूठे वादे कर यहां अपने प्रयोग करें। राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती और संवेदनशील राज्य है, यहां शांति बनाए रखना सबसे जरूरी है लेकिन अगर पंजाब की जनता पीएम मोदी व केजरीवाल के झूठे वादों में आ गई तो ये लोग यहां की शांति भंग कर देंगे। पंजाब को केवल कांग्रेस ही समझ सकती है। इसलिए इन नेताओं के बहकावे में न आएं।

राहुल गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ खुलकर हमला बोला और कहा कि पार्टी के सीएम उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी जिस तरह से गरीबों के साथ प्रेम व स्नेह से मिलते हैंए क्या कभी आपने कैप्टन अमरिंदर सिंह को किसी गरीब को गले लगाते देखा। जब उन्हें एहसास हुआ कि कैप्टन तो भाजपा के साथ मिले हैं तो तुरंत उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया। कैप्टन को भी उन्होंने पंजाब में बिजली रेट कम करने को कहा थाए तब कैप्टन कंपनियों से समझौते की बात कहकर इससे पीछे हट गए थेए लेकिन चन्नी ने यह कर दिखाया। राहुल ने दावा किया कि उनकी सरकार बनने पर पंजाब से रेतए ट्रांसपोर्ट माफिया का अंत करने साथ केबल के रेट कम किए जाएंगे।