18-19 को बारिश-बर्फबारी की संभावना, आज और कल खिलेगी धूप

फिर शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का दौर
himachal weather update

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में बुधवार व गुरुवार को मौसम साफ रहेगा। हालांकि पहले मौसम विभाग ने इस दौरान बारिश व बर्फबारी को लेकर पूर्वानुमान जारी किया था, लेकिन अब 18 और 19 फरवरी को बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी का अनुमान जताया गया है। हालांकि निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। वहीं निचले क्षेत्रों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम के मिजाज बदल सकते हैं और अगले चार दिन पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। लाहुल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम -8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कई सड़कें अभी तक बंद
प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी के बाद अभी भी सड़के बहाल नहीं हुई है। प्रदेश में अभी भी 97 सड़कें बंद है। इनमें सबसे ज्यादा सड़के लाहुल-स्पीति जिला में बंद है। लाहुल स्पीति जिला में कुल 82 सड़कें बंद है। इसके अलावा शिमला जिला में पांच, मंडी में चार, सोलन में एक, कुल्लू में सात और चंबा जिला में पांच सड़कें बंद है।

सड़कों के लिए प्रदेश में वाटर सप्लाई की 19 योजनाएं अभी तक बंद पड़ी हुई है। इनमें दो स्कीमें 15 लाहुल स्पीति में और चार स्कीमें चंंबा जिला में बंद है। बारिश व बर्फबारी से प्रदेश को अभी तक 260 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन है। वहीं सर्दियों के सीजन में प्रदेश में हुए हादसों में दुघर्टना में 154 लोगों की मौत हो चुकी है।