1 अप्रैल से मंडी में सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी का होगा आरंभ, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश को दूसरे विश्वविद्यालय की बड़ी सौगात देने जा रही है। इसके तहत सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय 1 अप्रैल 2022 से मंडी में कार्य करना शुरू करने जा रहा है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में दी। गोविंद ठाकुर ने जिला स्तरीय उत्कृष्ट पाठशाला प्रबंधन समिति सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट मंडी द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित इस समारोह में गोविंद ठाकुर ने जिला की श्रेष्ठ स्कूल प्रबंधन समितियों को सम्मानित किया।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार प्रदेश को मंडी जिला से पहले मुख्यमंत्री के तौर पर जयराम ठाकुर मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मंडी में देश का दूसरा विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है। क्लस्टर यूनिवर्सिटी आने के बाद अब एक अप्रैल 2022 से सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय मंडी में कार्य करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि मंडी में विश्वविद्यालय खोलने से मंडी सहित अन्य साथ लगते जिला के विद्यार्थियों के लिए भी एक बड़ी सुविधा शुरू हो जाएगी।

समारोह में जिला परिषद मंडी के अध्यक्ष पाल वर्मा, नगर निगम के उप महापौर वीरेंद्र भट्ट, पार्षद पुष्प राज कात्यायन, हरदीप राजा, कृष्ण भानु, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक उच्च शिक्षा सुदेश कुमार, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा अमरनाथ राणा, उपनिदेशक निरीक्षण चिरंजी लाल ठाकुर सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यक्षापक और स्कूल प्रबंधन समितियों के प्रधान व सदस्य उपस्थित रहे।