हिमाचलः भारी बर्फबारी ने जमाए प्रदेश के 260 करोड़ रुपए

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में इस बार सर्दियों में भारी बारिश व बर्फबारी से अभी तक 260 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन है। प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी के बाद अभी भी सड़के बहाल नहीं हुई है। प्रदेश में अभी भी 97 सड़कें बंद है। इनमें सबसे ज्यादा सड़के लाहुल-स्पीति जिला में बंद है।

लाहुल स्पीति जिला में कुल 82 सड़कें बंद है। इसके अलावा शिमला जिला में पांच, मंडी में चार, सोलन में एक, कुल्लू में सात और चंबा जिला में पांच सड़कें बंद है। सड़कों के लिए प्रदेश में वाटर सप्लाई की 19 योजनाएं अभी तक बंद पड़ी हुई है। इनमें दो स्कीमें 15 लाहुल स्पीति में और चार स्कीमें चंंबा जिला में बंद है। वहीं सर्दियों के सीजन में प्रदेश में हुए हादसों में दुघर्टना में 154 लोगों की मौत हो चुकी है।