पोस्टमार्टम के बाद आग के हवाले किया मृत पाइथन

एमसी शर्मा। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत सनाही पंचायत के परियाल गांव में अजगर के मृत शरीर का पालमपुर में एक्स-रे करवाने के बाद नादौन में पोस्टमार्टम कर दिया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर संदीप पाटिल ने बताया कि नादौन अस्पताल में एक्सरे की सुविधा न होने के कारण इसे पालमपुर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि यह करीब साडे 9 फुट लंबी व्यस्क मादा है, जिसके शरीर पर जख्म के दो निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि अजगर के सैंपल आगे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं, उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इसकी मौत गोली लगने या किसी अन्य वजह से हुई है। डॉक्टर पाटिल ने बताया कि पोस्टमार्टम व अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद पाइथन के इस मृत शरीर को मांन खड्ड किनारे नियमानुसार जला दिया गया है। गौर हो कि कुछ दिन पूर्व यह पाइथन गांव के एक घर में घुस गया था, जहां अफरा-तफरी के बीच इसे किसी ने गोली मार दी। इस प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग हरकत में आया और वन विभाग ने मामला दर्ज करवा कर पुलिस की सहायता से पाइथन के मृत शरीर को गांव के निकट ही बरामद कर लिया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में वीर सिंह नामक व्यक्ति के विरुद्ध वाइल्ड एक्ट व आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस बारे वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि अजगर के मृत शरीर को नियमानुसार जला दिया गया है। थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही।