दियोटिसिद्ध के क्वारंटाइन सेंटर में दो दिनों में पाए गए 13 कोरोना संक्रमत

एसके शर्मा। हमीरपुर

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। इनमें ज्यादातर लोग वह हैं, जो कि बाहरी राज्यों से प्रदेश में लौटे हैं। हमीरपुर जिला के बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटिसिद्ध के क्वारंटाइन सेंटर में रखे चार दर्जन लोगों में से दो दिनों में 13 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिस कारण क्षेत्र में काफी दहशत का मौहल बना हुआ है।

बताते चलें कि दियोटिसिद्ध के क्वारंटाइन सेंटर में क्षेत्र में वाहर से आने वाले लोगों को रखा जा रहा है, जिसमें दो दिनों में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए सभी लोगों को दियोटसिद्ध मंदिर न्यास के लंगर से भोजन व चाय न्यास के कर्मचारियों द्वारा दी जाती थी। क्योंकि मंदिर न्यास द्वारा ही उनके खाने पीने की व्यवस्था देखी जा रही है। लंगर भवन में कार्यरत मंदिर न्यास के कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टों में लगाई जाती थी।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

शिफ्ट खत्म होने के बाद वे अपने अपने घरों को चले जाते थे। उक्त लोगों के पॉजिटिव आने के वाद उक्त कर्मचरियों की सैंपलिंग की जा रही है व उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। अगर उन कर्मचरियों में से कोई भी कर्मचारी पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसके साथ साथ उसके परिवार के सदस्य भी इसमें आ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दियोटसिद्ध में रखे गए लोग कमरों से वाहर घूमते आम देखे जा रहे हैं, उन्हें कोई भी रोकने वाला नहीं है।

उधर, एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि दियोटसिद्ध के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों में से 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कोरोना संक्रमतों को कोविड-19 अस्पताल भेजा दिया गया है। उन्होंने कहा कि लंगर में कार्यरत कर्मचारियों के सैंपल लिए जाऐगें व उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।

1 COMMENT

  1. Who is that person that suggested temple as quarantine center and why should authorities given that type of permissions. By this all the people those are working their and their family came under the danger. But if the quarantine center would be schools then there is may be one or two person taking care of these people and may be there is risk factor is low.

Comments are closed.