अंबेडकर भवन में कुबैत से आए युवक किए क्वारंटीन

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
कोरोना वायरस के समय के दौरान अन्य प्रदेशों के रेड जॉन शहरों व विदेशों से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन सेंटरों में 14 दिन के क्वारंटीन पर रखा जा रहा है। इसी के तहत कुबैत से आए तीन युवकों को फतेहपुर के हाड़ा स्थित अंबेडकर भवन में क्वारंटीन पर रखा गया है। कुबैत से पहुंचे उपमंडल फतेहपुर के बलियारा निवासी राज कुमार, छव्वड़ निवासी अजय कुमार, धनूणा निवासी कुलबीर व दिल्ली से आए धमेटा निवासी दिनेश ने बताया उन्होंने गत करीब 2 दिन पूर्व अपने आप को फतेहपुर में क्वारंटीन कर लिया है। जहां पर उनका रूटीन में चैकअप हो रहा है।
वहीं सैन्टर में उन्हें सिर्फ पानी की समस्या रह रही है, बाकी सुविधाएं लगभग ठीक मिल रही हैं। हां नहाने व फ्रेश होने के लिए दो-दो स्नानगृह व शौचालय बारी-बारी इस्तेमाल करने पड़ते हैं। वहीं पानी की समस्या को लेकर जब तहसीलदार फतेहपुर से बात की तो उन्होंने तुरंत इसके हल का आश्नवासन दिया।