नालागढ़ में हुई बारिश व तेज हवाओं ने गेहूं की फसल को किया बर्बाद

Rain and strong winds ruined the wheat crop in Nalagarh
नालागढ़ में हुई बारिश व तेज हवाओं ने गेहूं की फसल को किया बर्बाद

उज्जवल हिमाचल। सोलन
जिला सोलन के मैदानी क्षेत्र नालागढ़ के चंगर क्षेत्र में हुई बारिश गेहूं की फसल पर आफत बनकर टूट रही है। बीते दिन हुई बारिश के नुकसान की अब तस्वीरें सामने आई है। क्षेत्र में हुई बारिश और तेज हवाओं ने फसलों को चौपट कर दिया है। मौसम की मार ने किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया है।

अन्नदाता पर कुदरत की मार से किसानों को भारी नुक़सान पहुँचा है। तैयार फसल को बर्बाद होता देख किसानों ने माथा पकड़ लिया है। उधर किसानों ने आरोप लगाया है कि सरकार ने पूर्व में हुई फसलों में क्षति की बीमा राशि आज तक नहीं दी और अब फिर से नुक़सान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर बल्ह बचाओ किसान समिति का विरोध जारी

जिसका जल्द से जल्द सरकार मुआवज़ा जारी करे। भारतीय किसान यूनियन के ज़िला सोलन के अध्यक्ष सूरमुख सिंह का कहना है कि बारिश से भारी नुक़सान पहुँचा है और सरकार से गुहार लगाते हुए मुआवज़ा की माँग उठाई है।

इन गांव में फसल हुई ख़राब
नालागढ़ के कई ग्रामीण क्षेत्र में हुई बारिश व तेज हवाओं के फसल को भारी नुक़सान हुआ है जिसमें पंजैहरा, सौडी, गुलाबपुरा, अंदरोला, पल्ली समेत कई एरिया में फसल बर्बाद हुई है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।