बारिश की फुहारें, गर्मी से मिली राहत, पर्यटकों ने उठाया सुहाने मौसम का आनंद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रदेश में मानसून ने इस बार सामान्य दिनों से पहले ही दस्तक दे दी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिस न होने के कारण पारा चढ़ने लगा था जिसके बाद आज पहाड़ो की रानी शिमला में हवाओं के साथ जोरदार बारिश की फुहारें पड़ी। जिसके बाद तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहावना हो गया। शिमला घूमने आए पर्यटकों के लिए सुहावना मौसम जन्नत से कम नही था। पर्यटक बारिस के मौसम का आनंद उठाते दिखे।

शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि शिमला के सुहावने मौसम जन्नत से कम नही है। मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ रही है जिससे बचने के लिए पहाड़ों का रुख किया है। शिमला में बारिस होने से ठंडक का एहसास हो रहा है जिससे उनका आना सफल हो गया है।

पर्यटकों का कहना है कि वह परिवार सहित सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगाना व मास्क पहनना आवश्यक है सभी को इन नियमो का पालन करना चाहिए।