रेनबो ने मनाया ‘जर्मन लैंग्वेज़ डे’

स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां 
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवॉं में  8 सितंबर, 2023 को ‘जर्मन लैंग्वेज़ डे’ मनाया गया। जिसमें साऊथ जर्मनी से मैन्युऐला ज़िमोन ज़ाउटर व रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूलज़ के डायरेक्टर डॉ. जे.आर कश्यप ने मुख्यातिथि  के रूप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि को शॉल,टोपी व पुष्पवृंद भेंट कर उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जर्मन कार्ड, जर्मन डेक्लामेशन, राइटिंग, हैलोविन शो, व जर्मन काउंटिंग, स्पेल बी जर्मन सिटी प्रेजेंटेशन आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें कक्षा पाँचवी से ग्यारहवीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कार्ड मेकिंग में पाँचवी लोटस के दर्शील व प्रांशुल  ने प्रथम, आकर्ष ठाकुर व सुदय नागपाल ने द्वितीय और पॉंचवीं लोटस के ही शुभ्रत व रुशिल ने तृतीय स्थान  प्राप्त किया।  इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा 5वीं रोज के हर्ष ने प्रथम, रोज़  की प्रगति ने द्वितीय व रोज़ की राधिका  ने तृतीय स्थान, पॉंचवीं एस्टर के सारांश प्रथम, अथर्व द्वितीय व कुमुद तृतीय स्थान पर रही।
जर्मन डेक्लामेशन में छठी रोज की कृतिका प्रथम ,छठी ट्यूलिप की अलीशा कटोच द्वितीय व छठी लोटस की ऋषिका तृतीय स्थान पर रही। उक्त प्रतियोगिता में सातवीं ट्यूलिप की प्रिशा  व सातवीं एस्टर का राम देशवाल प्रथम, सातवीं एस्टर का अद्विक द्वितीय और सातवीं एस्टर की एंजेल तृतीय स्थान पर रही।
इसके अतिरिक्त आठवीं ट्यूलिप की शरीन प्रथम आठवीं लोटस की आस्था द्वितीय व आठवीं रोज की युक्ति पॉल तृतीय  स्थान पर रही। जर्मन काउंटिंग में पाँचवी लोटस के दर्शिल प्रथम पाँचवी  रोज के श्रेयस द्वितीय व पाँचवीं एस्टर की अमायरा और पाँचवीं लोटस की शिवांगी तृतीय स्थान पर रही। राइटिंग स्किल में नवमीं लोटस की श्रेया जम्वाल व दसवीं रोज की  अनुष्का शर्मा प्रथम  व नवमीं लोटस की तनवी चौधरी व मानविकी द्वितीय व नवमीं लोटस के वैदिक कश्यप एवं ग्यारहवीं एस्टर की एंजल ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। हेलोवीन ग्रुप -1में पाँचवी एस्टर की अमायरा पाँचवी लोटस के सुदय नागपाल प्रथम स्थान पर और पाँचवी रोज के काव्य व ओशिन  द्वितीय स्थान पर तथा पाँचवी रोज के पुलकित,तनिष्क व पांचवीं लोटस की ऋषिका तृतीय स्थान पर रहे।
 ग्रुप – 2 में छठी एस्टर का प्रत्यक्ष व छठी ट्यूलिप की दीपांशी प्रथम स्थान पर तथा छठी लोटस के आयांशी, यशवी द्वितीय स्थान पर और कक्षा छठी रोज के अंश, एस्टर की रिद्धिमा व लोटस के सूर्यांश तृतीय स्थान पर रहे।  जर्मन सॉन्ग प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं ट्यूलिप की सेजल, अवंतिका राणा और अनुष्का कबीर प्रथम सातवीं एस्टर  की अनवी चौधरी, ऋषिका, मैत्री, अन्वी, अर्शिया, आठवीं रोज की युक्ति, अवीशा, दसवीं रोज की अंशिका द्वितीय रहे। सातवीं एस्टर की तजसुम, अनन्या गुलेरिया, सोनाक्षी, आकृति, सानवी ठाकुर, सानवी, कनिका, अवनी तृतीय स्थान पर रहे।
स्पेल बी सीनियर वर्ग में दसवीं रोज की अंशिका रेहान व आठवीं ट्यूलिप की शिरीन प्रथम, आठवीं लोटस की आस्था द्वितीय व ट्यूलिप की इशिता राणा तृतीय स्थान पर रही। स्पेल बी जूनियर वर्ग में छठी रोज की कृतिका प्रथम,सातवीं ट्यूलिप की अनुष्का कबीर द्वितीय व छठी ट्यूलिप की पारुल तृतीय स्थान पर रही।
 कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने बच्चों के ज्ञानवर्धक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम भाषाओं के जरिए दोनो देशों की संस्कृति को और अधिक समृद्ध बनाने में बेहतरीन योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ० छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को उनके  इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी तथा प्रमाण पत्र वितरित किए।  साथ ही उन्होंने स्कूल के जर्मन शिक्षक रविंद्र सिंह व रंजीत यादव को भी बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी कहा कि यह सब उनके व बच्चों की कठिन परिश्रम का ही परिणाम है।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां