रेनबो एटीएल की शहनाज़़ नीति आयोग द्वारा सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की अटल टिंकरिंग लैव की र्कोडिनेटर शहनाज़ का चयन नीति आयोग ने रिज़नल टीचर ऑफ चेंज प्रोग्राम के तहत किया है। नीति आयोग के मिशन डॉयरेक्टर आर रामानन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा फेसबुक पेज़ पर की। रेनबो स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने शहनाज़ खान को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

उन्होंने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहनाज़ हिमाचल प्रदेश की एकमात्र एटीएल र्कोडिनेटर है, जिसका चयन रिज़नल टीचर ऑफ चेंज प्रोग्राम के तहत हुआ है। संपूर्ण भारत के 5101 एटीएल शिक्षकां में से 101 शिक्षकों का चयन इस प्रोग्राम में हुआ है। और हमारे लिए यह बड़े ही गर्व का अवसर है कि हिमाचल प्रदेश में एकमात्र शहनाज़ ख़ान का चयन इसमें हुआ है।

नीति आयोग द्वारा चलाए गए प्रोग्राम इग्ज़ामपलरी टीचर ऑफ चेंज में भी शहनाज़ का चयन हुआ था, जिसकी घोषणा मार्च माह में की गई थी। इस प्रोग्राम के अंतर्गत 34 राज्यों में 45 सर्वश्रेष्ठ शिक्षकां के नामों की घोषणा की गई थी। प्रधानाचार्य ने बताया कि नीति आयोग द्वारा स्थापित देश भर में हजारां एटीएल लैव है, उन चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ लैव में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे शिक्षकों का चयन किया गया है, ताकि वह अपने कार्यों का लाभ क्षेत्र की अन्य एटीएल लैव को भी दे सकें।

Comments are closed.