रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की मानवी मिश्रा ने 81 किलोग्राम भारवर्ग में झटका छठा स्थान

अस्मिता खेलो इंडिया भारोत्तोलन प्रतियोगिता में रेनबो स्कूल की प्रज्ञा शर्मा ने सीनियर, जूनियर व यूथ वर्ग में झटके पदक

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

खेलो इंडिया रेजीडेंशियल अकादमी रेनबो इंटर नेशनल स्कूल नागरोटा बागवान नेशनल स्टाम्प खेलो इंडिया वेट स्टिलिंग रैंकिंग सीनियर सीनियर, जूनियर और यूथ प्रतियोगिता में रेनबो खेलो इंडिया अकादमी की छात्रा प्रज्ञा शर्मा ने नीरसी वुमेन 76 किलोग्राम भार वर्ग में चौथा वी 8 हजार रुपए जूनियर वर्ग में रजत पदक व 10 हजार रुपए और यूथ वर्ग में रजत पदक व 8 हजार रुपए की नागद धनराशि प्राप्त करके स्कूल, क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया है इस प्रतियोगिता में उडिसा की मागंती कीर्ति ने स्वर्ण पदक व 20 हजार रुपए की नागद धनराशी ने स्वर्ण पदक व 20 हजार रुपए की नागद धनराशी प्राप्त की। रजत पदक व 15 हजार रुपए पश्चिम बंगाल की श्वेता कुंडु ने कंस्य पदक व 12 हजार रुपए, जूनियर में उत्तर प्रदेश की ज्योति यादव ने स्वर्ण पदक व 15 हजार रुपए व यूथ वर्ग में महाराष्ट्र की आनंदी सांगले ने स्वर्ण पदक व 10 हजार रुपए चंडीगढ़ की जसमीन कौर संधू ने कंस्या पदक और 6 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त की।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन संघ के इन विजयी प्रतिनिधियों में जनरल सेक्रेट्री और अंतरराष्ट्रीय टेक्निकल अधिकारी सबीना यादव, रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मिनाक्षी कश्यप, मैनेजमेंट डायरेक्टर ऑफ गुरुकुल ग्रूप चेयेर मैन मेडिसपर प्रॉयोटेक प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड, एचआरटीसी अंबाला, ऊना, हि.प्र. के भूतपूर्व वाइस चेयरमैन और निदेशक राकेश गौतम, उत्तर प्रदेश भरोत्तोलन संघ के उपप्रधान, राष्ट्रीय टेक्निकल पदाधिकारी यशपाल यादव, उडिसा पुलिस सर्विस विशिष्ट सेवा मैडलिस्ट, उडिसा भारोत्तोलन संघ के जनरल सचिव और ओलंपियन अर्जुन अवार्ड केरवि कुमार और गुरुकुल रुप ऑफ इंस्टिट्यूट ट्रांसपोर्ट के जनरल मैनेजर पंकज भारद्वाज ने इन प्रतिभागियों को मेडल और धनराशि  प्रदान की। सभी गणमान्य व्यक्तियों को भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशंस के कोष अध्यक्ष सहदेव यादव ने शाॅलटॉपी देकर को सम्मानित किया।

सीनियर वुमन 81 किलोग्राम भारवर्ग में तमिलनाडु की ओविया केओ ने स्वर्ण पदक व 20 हजार रुपए, मणिपुर की डबल्यूस्पना देवी ने रजत पदक व 15 हजार रुपए, मंदिर की पूजा कीर्तन ने कंस्य पदक व 12 हजार रुपए, महाराष्ट्र की श्रेया गणमुकी को 8 हजार रुपए, पार्टी की श्वेतालिन नायक को 6 हजार रुपए और हिमाचल प्रदेश के सोनाक्षी राणा को 5 हजार रुपए, जूनियर वर्ग में तमिलनाडु की ओविया के ने स्वर्ण पदक और 15 हजार रुपए, पंजाब की हिना ने रजत पदक और 1 हजार रुपए, मणिपुर की डबल्यू सपना देवी ने कंस्य पदक व 8 हजार रुपए, तमिलनाडु की अर पी किरथाना ने 6 हजार रुपए, महाराष्ट्र की श्रेया गणमुंकी ने 5 हजार रुपए, असम की इसु बरुआ ने 3 हजार रुपए, हिमाचल प्रदेश की सोनक्षी राणा ने 2 हजार रुपए, तमिलनाडु में युवा वर्ग ने 2 हजार रुपए ओविया के ने स्वर्ण पदक व 1 हजार रुपए, पंजाब की हिना ने रजत पदक व 8 हजार रुपए, तमिलनाडु के कीर्तन ने कांस्य पदक व 6 हजार रुपए, तेलंगाना की सहस्त्र ने 5 हजार रुपए, पंजाब की गुरलीन कौर ने 4 हजार रुपए, असम की इसशु बरुआ ने 3 हजार रुपए और हिमाचल प्रदेश से रेनबो इंटरनैशनल स्कूल की मानवी मिश्रा ने 2 हजार रुपए की नागद धनराशी हासिल की।

 

सभी विजयी प्रतिभागियों में नगरोटा बगवां के जल शक्ति विभाग के एक पदाधिकारी विवेक ठाकुर, एआईएल एफ के सहायक सचिव और आंतरिक तकनीकी अधिकारी सुनीत चोपड़ा, राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक और प्रिंसिपल प्रोफेसर दीपक कुमार, उत्तर प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी नारायण शर्मा, धर्मशाला जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर सुरेश महाजन और नागरोटा बगवां के जल शक्ति विभाग के एसडीओ अभिषेक ने मेडल और धनराशि प्रदान की। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों में हिमाचल प्रदेश भरोत्तोलन संघ के अंतरराष्ट्रीय रेफरी व इवेंट निदेशक प्रदीप शर्मा और रेनबो अंतरराष्ट्रीय स्कूल के प्रधानचार्य व वेन्यू निदेशक डॉक्टर छवि कश्यप ने शाल व स्मृति चिन्ह देकर बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें