रेनबो के छात्रों का प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवाॅं के दो छात्रों रुद्रॉंश व शौर्य धूपर ने ऑनलाइन राज्य स्तरीय पैट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी बौद्धिक कुशलता का परिचय देते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्कूल व अभिभावकों का नाम गौरवान्वित किया। उक्त प्रतियोगिता 7 सितंबर, 2021 को ऑनलाइन हुई थी। इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि यह दोनों विद्यार्थी 14 मई को इस ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे। इन विद्यार्थियों ने अध्यापकों के सहयोग से और अपनी मेहनत व लगन से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का परिचय दिया। अब ये छात्र राष्ट्रीय स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने इन दोनों छात्रों व उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में बौद्धिक कुशलता का विकास होता है। उन्होंने छात्रों को राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही स्कूल शिक्षिका ममता सदाना व पंकज मेहता को भी बच्चों की इस सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए बधाई दी।