रेनबो के एटीएल के छात्रों का नेशनल ऑलराउंडर चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा बगवां

किडिक्स ने अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग के सौजन्य से ऑनलाइन नेशनल ऑल राउंडर चैंपियनशिप का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 3 से 17 वर्ष के बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 7000 स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के बच्चों ने टॉप 250 में अपनी जगह बनाई तथा अपनी वैज्ञानिक व बौद्धिक कुशलता का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 30 गतिविधियां थी और बच्चों द्वारा ऑनलाइन ही इन गतिविधियों को सबमिट करवाया गया।

यह भी देखें : किसान आंदोलन के आगे झुकी मोदी सरकार, हार के बाद लिया कानून वापसी का निर्णय: राजीव शुक्ला

रेनबो स्कूल के 3 छात्रों मुदिता, रुद्रांश व वंशिका को नीति आयोग द्वारा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किए गए। साथ ही एटीएल की शिक्षिका मोनिका शर्मा को भी प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने बच्चों के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की ऑनलाइन गतिविधियों में भाग लेना चाहिए, जिससे उनकी वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने स्कूल की एटीएल टीम के सदस्यों को भी बच्चों की इस राष्ट्रीय स्तरीय उपलब्धि पर बधाई दी।