पूर्व सैनिकों पर लागू नहीं होंने देंगे न्यू पेंशन स्कीम: राजन सुशांत

हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने पुरानी पेंशन स्कीम बहाली व पूर्व सैनिकों को पेंशन कटौती को लेकर एसडीएम जवाली के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। राजन सुशांत ने कहा कि पूर्व सैनिकों पर किसी भी सूरत में न्यू पेंशन स्कीम को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने दिया जाएगा। उनकी पार्टी बेरोजगारों के हितों की लड़ाई लड़ेंगी। अगर उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो प्रदेश के 2 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

  • पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लड़ाई लडऩे का ऐलान

डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2003 के बाद के कर्मचारियों की पेंशन बंद करके न्यू पेंशन स्कीम लागू कर दी जिससे कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों पर यह स्कीम लागू हो रही है तो फिर 2003 के बाद वाले सांसदों व विधायकों पर भी लागू होनी चाहिए। उनकी पेंशन भी बंद कर दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैंने अगस्त महीने में अपनी पेंशन बंद करवा दी थी तथा अन्य मंत्रियों, विधायकों व सांसदों से भी आगे आकर पेंशन बंद करवाने को कहा था लेकिन अभी तक किसी ने भी आगे आने की पहल नहीं की है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी चेताया है कि कर्मचारियों को उनका हक दिलवाएं अन्यथा आने वाले समय में बड़े आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें।