NPS के खिलाफ मैदान में उतरे राजन सुशांत

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए पूर्व सांसद राजन सुशांत मैदान में उतर गए हैं। धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने ओल्ड पेंशन को लागू करवाने के लिए अपनी पेंशन छोडऩे का ऐलान भी कर दिया। उन्होंने कहा कि एनपीएस सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर कुठाराघात है। उन्होंने पूर्व संासदों और विधायकों से भी आह्वान किया कि वे भी अपनी पेंशन छोड़ें। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को हल करवाकर ही छोड़ेंगे। उन्होंने इस मामले पर प्रदेश के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। राजन सुशांत का कहना है कि अगर उनकी यह मांग न मानी गई तो वह धरना-प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे। 5 सितंबर को वह जिलाधीश कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना देंगे। इसके लिए उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति को भी ज्ञापन भी सौंपा है। सुशांत ने प्रदेश के तमाम पेंशनधारकों और कर्मचारी संघों से इस बारे समर्थन करने की अपील की है।