सुरेंद्र जम्वाल । घुमारवी (बिलासपुर)

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में बिजली बोर्ड व हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों की समस्याओं के समाधान को तत्परता दिखायें। लोगों के काम अविलंब होने चाहिए। गर्ग ने कहा कि प्रदेश की जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। लोगों को त्वरित समस्याओं का समाधान मिले, इसके लिए सरकार वचनबद्ध है। जिसके लिए सरकार ने अच्छे और सरल तरीके जनता के बीच में स्थापित किए हैं, ताकि लोग अपनी रोजमर्रा की कठिनाइयों के बारे में सीधे सरकार के साथ संवाद स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। लोगों की समस्याओं का समयबद्ध व त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन आरम्भ की गई है।

जनमंच लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ

इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही 1100 नंबर पर फोन कर अपनी समस्याएं दर्ज करवा सकता है। जिसका एक निश्चत अवधि में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान किया जाना अनिवार्य बनाया गया है। आज प्रदेश में हजारों लोगों की समस्याएं इस नंबर के माध्यम से हल हो रही है। गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का लोकप्रिय कार्यक्रम जनमंच लोगों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हुआ है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कोई भी व्यक्ति सरकार के समक्ष सीधे तौर पर अपनी समस्या रख सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ने इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के घर-द्वार पर पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही समाधान किया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के एक्सियन ई. दीपक कपिल, एसडीओ ई. शशिकांत सहित विद्युत बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने को किए पुख्ता प्रबंध

गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने कार्य के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें तथा मास्क सही ढंग से पहने तथा सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें।