कांग्रेस की गारंटी से है परेशानी तो भाजपा नेता करवाएं अपना इलाजः राजेंदर राणा

Congress State Working President Rajendra Rana's attack on BJP
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा का बीजेपी पर पटलवार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल में चुनावों को लेकर कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी पर मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने पटलवार किया है और भाजपा नेताओं को अपने दिमाग का इलाज करवाने की नसीहत दी है। राजेन्द्र राणा ने कहा कि चुनावों में घोषणाएं करना और बाद में उन्हें जुमला करार देना ये भाजपा का काम है। कांग्रेस जो भी वादे करती है उसे पूरा करती है और इतिहास इसका गवाह है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब पहले 5 गारंटी की बात कही थी मुख्यमंत्री तब से घबराहट में है ओर तिलमिला रहे हैं। कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनावों में जा रही है और सत्ता परिवर्तन तय है। लोगों में गुस्सा है और पांच साल में लोगों को निराशा हाथ लगी है। प्रदेश में विकास हुआ नहीं है और कर्मचारियों में भी रोष है। कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को 10 गारंटी दी है और जैसे ही सत्ता में आएगी तो पहला काम कांग्रेस ओपीएस बहाली का करेगी। कांग्रेस भाजपा की तरह जुमले नहीं करती बल्कि जो भी वादे कांग्रेस कर रही है उन्हें पूरा भी किया जाएगा। अभी कांग्रेस ने गारंटी दी है शपथ पत्र दिया है और सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही जनता को ये गारंटी दी गई है। बीजेपी को यदि परेशानी है तो किसी अच्छे डॉक्टर के पास जा कर इलाज करवाए।

वहीं राणा ने मुख्यमंत्री के रिवाज बदलने के दावे पर भी तंज कसा और कहा कि चार उप चुनावो में प्रदेश की जनता ने क्या जवाब दिया है। उप चुनावों में जनता ने ट्रेलर दिखाया है और नवम्बर में पूरी पिक्चर जनता भाजपा को दिखाएगी।