महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ

संजीव कुमार। गोहर

महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना गोहर जिला मंडी ने राष्ट्रीय पोषण माह 2022 का शुभारंभ ग्राम पंचायत चैलचौक से पंचायत प्रधान इंद्रा देवी के द्वारा पोषण शपथ दिलाकर किया।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी गोहर कार्यालय से ब्लाक कोर्डिनेटर आशीष शर्मा में 1 से 30 सितम्बर तक मनाये जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह की समस्त गतिविधियों की चर्चा की।

इस मौके में प्रधान इंद्रा देवी की अगुवाई में कुपोषण को दूर करने के सन्देश को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।

इस कार्यकम में सांख्यकी सहायक सीमा ठाकुर, पर्यवेक्षक संदीप चौहन, सरला देवी, कौशल्या देवी, एनएम, वार्ड मेंबर व समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाएं व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।