राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस के नेताओं को दी नसीहत

आपदा के समय राजनीति नहीं राहत नीति पर करें काम

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस के नेताओं को नसीहत दी है कि आपदा के समय राजनीति नहीं राहत नीति पर काम करना चाहिए। जिससे आपदा से पीड़ित लोगों की मदद हो सके। पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश में आई इस प्राकृतिक आपदा से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बरपे इस कुदरत के कहर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो बार तथा केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर कई बार हिमाचल प्रदेश में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।

प्रभावित लोगों से मिलकर केंद्र सरकार से हर संभव मदद करने का आश्वासन दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कुछ कांग्रेस के नेता ऐसा कह रहे हैं कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश में देरी से आए हैं। जोकि समझ से परे है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि इस समय हिमाचल प्रदेश के लोगों को जो जख्म मूसलाधार बारिश से मिले हैं। उन पर मरहम लगाने का समय है ना कि राजनीति करने का। गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से 200 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ेंः रेड रन मैराथन को ऊना स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिधू ने दिखाई हरी झंडी

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि के 360.80 करोड़ रुपये के केंद्रीय हिस्से की दो किस्तों की अग्रिम रिलीज को मंजूरी दे दी थी। भारत सरकार ने पिछले बकाये का एनडीआरएफ से 189.27 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि आपदा के इस संकट में राज्य सरकार को केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

संवाददाता सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें