रजिंदर प्रधान व रविंद्र बना सचिव

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के कस्बा खटियाड़, धमेटा, सिहाल, फतेहपुर, भटोली, हौरी देबी, बनाल, बरोट के करीब -करीब समस्त बारबर व सैलून संचालकों की बैठक गुरुबार को फतेहपुर में हुई, जिसमें बारबर को आ रही परेशानियों व समस्याओं पर चर्चा करते हुए सर्वसहमति दे बारबर यूनियन का गठन किया गया। इसमें रजिंदर को प्रधान, अरबिंद को उपप्रधान, रविंद्र को सचिव, साहिद खान व जगदीश राम को कैशियर बनाया गया।

इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान ने कहा यूनियन का पहला उद्देश्य यूनियन को पंजीकृत करवाना रहेगा। साथ ही कहा प्रधान पद जिम्मेदारी मिलने के उपरांत उनकी मुख्य प्राथमिकता बारबर व सैलून संचालकों को आ रही परेशानियों को सरकार तक पहुंचाना रहेगी। इस मौके पर भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से आए बारबर में बग्गू, पवन, सुरेंद्र, गगन, जसवंत, अतुल व सुरिंदर कुमार सहित अन्य शामिल रहे।