क्वारन्टीन व्यक्ति के पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

होटल सील स्टाफ आइसोलेट

पंकज शर्मा। ज्वालाजी
ज्वालामुखी के एक निजी होटल में क्वारन्टीन 44 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे ज्वालामुखी में हड़कंप मच गया है और अटकलों का दौर जारी हो गया है। लोगों में कोरोना को लेकर डर का माहौल है। गौरतलब है कि 13 मई को दिल्ली से आए व्यक्ति को ज्वालामुखी के एक निजी होटल में क्वारन्टीन किया गया था। 15 मई को व्यक्ति को तेज बुखार आ गया, इसके बाद उसी व्यक्ति ने धर्मशाला में कॉल करके अपनी हालत के बारे में बताया। उसी शाम को व्यक्ति 108 एम्बुलेंस द्वारा धर्मशाला पहुंच गया और 16 को उसका कोविड टेस्ट लिया गया और 17 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
सूत्रों से पता चला है, कि वह व्यक्ति अपनी पत्नी के संपर्क में भी आया है और उसकी पत्नी उसे होटल में खाना देने आती थी और वह अभी अम्ब क्षेत्र में चली गई है। फिलहाल निजी होटल को सेनेटाइज किया जा रहा है और सील कर दिया गया है। डीएसपी तिलकराज ने मामले पर बताया कि पुलिस प्रबन्ध देख रही है। होटल को सेनेटाइज करवाया जा रहा है। होटल को सील कर दिया गया है। होटल मालिक व स्टाफ को भी आइसोलेट कर दिया गया है और जैसे कि सूचना मिली है, कि व्यक्ति की पत्नी को भी अम्ब में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट कर दिया गया है।
इसके साथ ही ज्वालामुखी स्तिथ उसके क्वार्टर के आस-पास भी लोगों को आइसोलेट किया गया है। अब सभी के कोविड टेस्ट लिए जाएंगें। नादौन मार्ग व पुलिस थाना के सामने इस निजी होटल में कोरोना पॉजिटिव आने से लोग डरे हुए हैं और कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल शहर में अटकलों का दौर जारी है।