चाइनीज सामान का जनता करे बहिष्कार : राणा

चाईना से व्यापार संधि तुरंत खत्म करे केंद्र सरकार

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। हमीरपुर

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि केंद्र सरकार को चाईना से तुरंत व्यापार संधि खत्म करनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में जब सीमा पर चले संघर्ष ने कई घरों के चिराग बुझाए हैं, तो चाईना से व्यापारिक संबंध रखने का कोई तुक नहीं रह जाता है। राणा ने अपील करते हुए कहा है कि देश और प्रदेश का एक-एक नागरिक जो स्वयं को देश भक्त मानता हो मेड इन चाईना के सामान का तुरंत बहिष्कार करें।

क्योंकि एक ओर चाईना के कारण सीमा पर हमारे जवानों की शहादत हो रही है, तो दूसरी ओर चाईना से व्यापारिक संबंध जारी रखकर उनकी इकॉनमी को मजबूत करने का कोई तुक नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शहादतों के सम्मान में चाईना से व्यापार संधि खत्म कर जनता को भी अपनी देश भक्ति का सबूत दे ताकि मातम की बेला में देश और प्रदेश की जनता भी समझ सके कि देश भक्ति बातों और घोषणाओं से नहीं हकीकत की जमीन पर उतर कर साबित की जाती है, इसलिए देश हित में यह फैसला लेना जरूरी है।

राणा ने हिमाचली आवाम से आग्रह किया है कि ऐसे में जब प्रदेश के वीर जांबाज जवानों ने देश की सीमाओं पर सर्वोच्च बलिदान निरंतर साबित किया है, तो कम से कम हिमाचल की जनता भी उन शहादतों के सम्मान में तत्काल प्रभाव से चाईनीज सामान का बहिष्कार करते हुए अपनी देश भक्ति का सबूत दे। अगर हिमाचली जनता यह कर दिखाती है, तो सच में ही देश पर अपने प्राणों को न्यौच्छावर करने वाले सूरमाओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजली अर्पित हो सकेगी।

राणा ने कहा कि जब हिमाचली वीर सपूत सीमाओं की रक्षा करते हुए देश में अपने सर्वोच्च बलिदानों का रिकॉर्ड कायम किए हुए है, तो ऐसे में हिमाचली जनता को भी छोटी-मोटी सुविधाओं को त्याग कर चाइनीज सामान का बहिष्कार करके शहादतों का सम्मान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार देश के वीर जवानों की शहादतों के सम्मान में चाईना से व्यापार संधि खत्म करती है तो यह देश के सूरमाओं के बलिदान के प्रति सही व सच्चा सम्मान साबित होगा। क्योंकि जिस चाईना की हरकतों के कारण आज देश में मातम पसरा है उस चाईना को अब हर स्तर पर सबक सिखाना जरूरी है।