सरकाघाट कोरोना पॉजिटिव मामले के सुंदरनगर से भी जुड़े तार, 2 के भरे सेंपल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सरकाघाट में रह रहा एक व्यक्ति बीते मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आया था। अब इस मामले के तार सुंदरनगर उपमंडल से भी जुड़ गए हैं। वहीं मामले में कोरोना संकट को लेकर सरकाघाट और सुुंंदरनगर प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। मामले मेें संक्रमित व्यक्ति की चंडीगढ़ जाने की हिस्ट्री सामने आने के बावजूद 2 दिन तक सुंदरनगर प्रशासन को इन प्राईमरी कांटेक्ट के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी।

हैैैरानी की बात यह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार इस मामलेे मेें प्राईमरी कांटेक्ट सामने आने के बावजूद सरकाघाट प्रशासन द्वारा सुंंदरनगर प्रशासन को इन दोनों लोगों के बारे में कोई जानकारी देने की जहमत तक नहीं उठाई गई। इससे क्षेत्र के सभी लोग हैरान हैं।वहीं वीरवार को दोनों व्यक्तियों की सिविल अस्पताल सुंदरनगर में कोविड-19 सेंपल लेकर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रिपोर्ट के लिए भेज दिए गए हैं।

बता दें कि बीते मंगलवार को सरकाघाट नगर पंचायत में रहने वाला एक हार्ट पेशेंट कोरोना पाजिटिव आया था। ये व्यक्ति हार्ट की बीमारी का इलाज करवाने भाई व अन्य सहयोगियों के साथ चंडीगढ़ गया था। कोरोना संक्रमित मरीज का भाई धर्मपुर की एक पंचायत का उप-प्रधान भी है। चंडीगढ़ से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज सरकाघाट में रह रहा था।

इसके उपरांत संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट लिस्ट में उसके साथ सुंदरनगर के रहने वाले दो व्यक्ति भी सामने आए थे। वहीं पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि सरकाघाट के कोरोना संक्रमित मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री में सुंदरनगर के ज्ञान और आदित्य के कोविड-19 सेंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों टेस्ट की रिपोर्ट आज आने की संभावना हैं।