मास्क शॉल के बाद अब राखी भी बेच रहा भुट्टीको

मनीष ठाकुर। कुल्लू

विश्वभर में अपने हथकरघा उत्पादों के लिए प्रसिद्ध भुट्टी वीवर्ज को ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा मास्क के बाद अब बाजार में लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर इस वर्ष रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर ऊनी धागों से राखियां तैयार की जा रही हैं।

चीन को सबक सिखाने के लिए उसके सामान का बहिष्कार देश सहित प्रदेशभर में हो रहा है। अब रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही स्वदेशी राखियां बनाने में भी लोग जुट गए हैं। इसी कड़ी में अब भुट्टिको सोसायटी भी बाजार में राखियां उतारने जा रही है। भुट्टिको के मुख्य महाप्रबंधक रमेश ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में जहां सोसायटी को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है वहीं, इस नुकसान से उबरने के लिए भुट्टिको की ओर से पहले ऊनी मास्क बनाए गए और अब रक्षाबंधन को लेकर राखियां बनाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर भुट्टिको की ओर से कोम्बो पैक पर 10 फीसद विशेष छूट प्रदान की जाएगी जो कि एक से तीन जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।

रमेश ठाकुर का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के भुट्टीको राखियां तैयार कर रहा है और इससे देशभर में शोरूम के माध्यम से लोगों तक उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राहक अपने नजदीकी भुट्टिको के शोरूम से इसका लाभ उठा सकते हैं या फिर ऑनलाइन वेबसाइट पर भी राखी ऑर्डर कर सकते हैं।

Comments are closed.