संदिग्ध परिस्थितियों में मिला दुकानदार का शव

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन के साथ लगती भरमोटी खुर्द पंचायत में शुक्रवार सुबह एक दुकानदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विनोद कुमार 33 वर्ष पुत्र केहर सिंह निवासी भरमोटी खुर्द के तौर पर हुई है। विनोद भरमोटी में ही किरयाने की दुकान करता है। विनोद शुक्रवार सुबह 5 बजे सैर के लिए निकला था, परंतु काफी देर तक वह वापस घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश आरंभ कर दी।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

मृतक के चाचा प्यार चंद ने अन्य ग्रामीणों व पंचायत प्रधान प्रियतोश निशू को साथ लेकर सुबह 8 बजे नादौन थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके उपरांत ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी तलाश जारी रखी। इसी दौरान विनोद के घर के निकट ही शानवीं रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग को भी खंगाला गया। जिसमें सुबह करीब 5ः31 पर विनोद हाथ में बोतल लेकर रेस्टोरेंट के पीछे खेतों की ओर जाता दिखाई दिया। रिकॉर्डिंग देख कर युवकों ने अन्य ग्रामीणों को इस बारे में बताया और रेस्टोरेंट के पीछे उसकी तलाश आरंभ कर दी।

खेतों के निकट ही एक ढलान पर घास के बीचो-बीच सुबह 9 बजे विनोद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी प्रवीण राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन आरंभ की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौर हो कि विनोद का विवाह 2014 में बसारल की सपना से हुआ था, उसका 4 वर्ष का एक बेटा भी है। विनोद की माता का देहांत पहले ही हो चुका है।