प्रशासन ने राजनीतिक दबाव में तैयार किया पंचायत रोस्टर: रामलाल ठाकुर

उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग उठाई

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

पूर्व वन मंत्री एवं विधायक श्री नयना देवी ठाकुर राम लाल ने पंचायती राज चुनावों को लेकर जारी रोस्टर पर जिला प्रशासन के ऊपर राजनीतिक इशारों पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि श्री नयना देवी विस क्षेत्र के रोस्टर में राजनीतिक आधार पर पचास प्रतिशत बदलाव हुआ है। जिसके ठोस प्रमाण उनके पास है। वहीं सदर विस क्षेत्र में भी कुछ परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कुछ दिन सोशल मीडिया पर श्री नयना देवी के वायरल हुए रोस्टर पर भी सवाल उठाए है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। वह आज बिलासपुर के सर्किट हाउस में प़त्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने चुनावी रोस्टर में गड़बड़झाले का आरोप लगाते हुए कहा कि श्री नयना देवी विस क्षेत्र के लिए जो रोस्टर दो माह पहले तैयार किया गया था और जो अब जारी किया गया है , उसमें पचास प्रतिशत से बदलाव हुआ है। यह गडबड़ कैसे हुई और क्यों हुई है यह सवालिया प्रश्न है। उन्होंने इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में प्रदेश के दो जिलों चंबा व बिलासपुर से मतददाता सूचियों के तैयार नहीं होने के कारण चुनाव करवाने मे असमर्थता व्यक्त की थी।

वहीं प्रदेश के सभी जिलों के चुनावी रोस्टर पहले जारी हुआ, लेकिन बिलासपुर में सबसे बाद में। उन्होने सदर बीडीओ कार्यालय में एक कर्मचारी को बार -बार बीडीओ का कार्यभार सौंपने भी सवाल उठाए है। उन्हंोने यह आरोप भी लगाया कि तरसूह, बस्सी,व बैहल में कुछ फर्जी वोटर तैयार किए गए है , जिन्हें चुनावों के समय यहां लाया जाता है। इस मुददे पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने इससे जुडे अन्य मुददे पर भी गहनता से चर्चा की है । उन्होंने मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री से इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान व जितेंद्र चंदेल मौजूद रहे।