डीएवी भडोली स्कूल में मनाया गया श्रद्धाभाव के साथ रामनवमी का पर्व

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
डीएवी स्कूल भड़ोली में रामनवमी का पर्व पूरी श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा अपनी धर्मपत्नी अनीता राणा सहित विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों  के साथ उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य ने अध्यापकों और बच्चों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धार्मिक मान्यताओ के अनुसार रामनवमी चैत्र पक्ष की नवरात्रि का नौवां दिन है।
यह नौ दिन देवी शक्ति के नौ रूपों को भी समर्पित है इसलिए इस दिन का महत्व हिंदू धर्म में और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में रहने वाले हर व्यक्ति में राम जी की तरह धैर्य, मित्रता और दया का गुण होना चाहिए। क्योकि व्यक्ति अपने गुणो और कर्मों से पहचान बनाता है। कार्यक्रम की समाप्ति पर कन्या पूजन भी किया गया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...