बड़सर और सुजानपुर के कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए करना होगा एक सप्ताह तक इंतजार

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशी तय करने में कांग्रेस अब हर विकल्प पर गहन विचार-विमर्श कर रही है। बड़सर और सुजानपुर के आगामी उप चुनाव के लिए कांग्रेस अभी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। प्रत्याशी की घोषणा के लिए लगभग एक सप्ताह तक इंतजार करना होगा। ब्लॉक स्तर पर आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद अब जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से चुनिंदा चार-चार नेताओं का पैनल प्रदेश हाईकमान को भेजा जाएगा। इस पैनल में पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट भी अहम होगी। टिकट के लिए आवेदन करने वालों के साथ उन नेताओं के नाम भी पैनल में शामिल होने की संभावना है, जोकि पर्यवेक्षकों को फील्ड में प्रभावी साबित होंगे।

 

बड़सर और सुजानपुर में ब्लॉक स्तर पर चली आवेदन प्रक्रिया में कुल 34 नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी जताई है। बड़सर में 18, जबकि सुजानपुर में 16 दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। आवेदकों की यह सूचियां जिला कांग्रेस कमेटी को सौंप दी गई हैं। जिला कांग्रेस कमेटी अब टिकट के लिए पार्टी स्तर पर सर्वे करवा रही है। इसके लिए दोनों विधानसभा क्षेत्र में चार सदस्यीय पर्यवेक्षक कमेटी तैनात की गई है।

पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को आधार बनाकर चार-चार नेताओं नाम का पैनल प्रदेश कांग्रेस हाईकमान को भेजा जाएगा। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अधिकतर नेताओं ने टिकट के दावा जताया है। हालांकि कुछ दावेदार ऐसे भी हैं, जो जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं, लेकिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को उन्होंने आवेदन नहीं दिया है। यह सीएम सुक्खू के समक्ष भी टिकट के लिए दावेदारी जता चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि रविवार तक चार-चार नेताओं के नाम का पैनल जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की ओर से प्रदेश हाईकमान को भेजा जाएगा।

 

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष सुमन भारती ने कहा कि जल्द की प्रदेश कांग्रेस कमेटी को चार-चार नेताओं के नाम के पैनल भेजे जाएंगे। पार्टी टिकट के लिए आवेदकों की सूचियां ब्लॉक से प्राप्त हो गई हैं। पर्यवेक्षकों के साथ वह खुद फील्ड में कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। आवेदकों के साथ फील्ड सर्वें रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए पैनल तैयार किया जाएगा। इस सप्ताह तक यह पैनल प्रदेश कांग्रेस को भेजा जाएगा

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...