एपेक्स कंप्यूटर संस्थान कांगड़ा द्वारा रामायण सुंदरकांड कार्यक्रम का आयोजन

Ramayana Sunderkand program organized by Apex Computer Institute Kangra
कार्यक्रम में कृष्ण कीर्तन सभा अब्दुलापुर व जमानाबाद कीर्तन मंडली ने अपना मुख्य सहयोग दिया

मटौर: एपेक्स कंप्यूटर एंड टेक्निकल एजुकेशन प्राइवेट लिमेटिड घुरकड़ी कांगड़ा के द्वारा बगली रोड स्थित गुरूद्वारा मेला ग्राउंड मटौर में रामायण सुंदरकांड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में कृष्ण कीर्तन सभा अब्दुलापुर व जमानाबाद कीर्तन मंडली ने अपना मुख्य सहयोग दिया। इस मौके पर एपेक्स कंप्यूटर एजुकेशन के प्रबंधक निदेशक अमित कुमार ने विशेष रूप से शिरकत़ की।

यह भी पढ़ेंः  आज नूरपुर के इलाकों में बिजली रहेगी गुल

कार्यक्रम के दौरान उन्होनेे कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आम जनमानस में आपसी भाईचारा बढ़ता है। और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को भक्ति से जोड़ने व नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर उन्होंने समस्त अतिथियों का धन्यवाद किया। और कहा कि एपेक्स संस्थान समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमोें का आयोजन करता रहता है ताकि युवा वर्ग को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले।

इस दौरान कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकों सरिता कटोच, ज्योती प्रभा, शिलपा, राखी, रितेष व मनु और छात्रों में निहारिका, रवी, सचिन, रिंटू, रितेष, अक्षित व शीतल उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।