कांगड़ा से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार रामकृष्ण ने दिखाई अपनी ताकत

Social worker Ramkrishna Chaudhary addressing the public meeting
जनसभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी

कांगड़ा : कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार सेवानिवृत्त इंजीनियर एवं समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी ने आज कांगड़ा में बैठक करके अपनी राजनीतिक ताकत दिखाई। आज सैकड़ों लोगों ने उनके आह्वान पर इस समारोह में शिरकत करके साफ कर दिया कि रामकृष्ण चौधरी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से सबसे ईमानदार सेवादार व निष्ठावान प्रत्याशी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : आजादी के अमृत महोत्सव के नाम पर सरकारी तंत्र का हो रहा दुरुपयोग: सोहनलाल

इस अवसर पर रामकृष्ण चौधरी का कहना है कि अगर कांग्रेस आलाकमान उन्हें कांगड़ा से कांग्रेस का टिकट देती है तो वह जनता के सहयोग से इस सीट से जीत हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का ग्राफ दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है और आने वाले समय में कांग्रेस भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा की राजनीति आया राम और गया राम जैसी हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। हम मानवता को जिंदा रखने के लिए राजनीति में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में आकर समाज सेवा करना मेरा एकमात्र उद्देश्य है।

संवाददाता : अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।