14 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

दमोह जिले के एक गांव से 14 वर्षीय किशोरी को उसका प्रेमी अपने दो साथियों के साथ शहर लेकर आया और यहां होटल में तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया उसके बाद वे लडक़ी को क्षेत्रीय बस स्टैंड पर छोडक़र भाग गए। मामले की सूचना जब किशोरी की बहन को मिली, तो वह उसे अपने जबलपुर स्थित घर ले गई। पीडि़ता ने बुधवार को मामले की शिकायत गोहलपुर थाने में की है। गोहलपुर टीआई आरके गौतम ने दमोह पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी। बुधवार रात दमोह पुलिस शहर पहुंची और किशोरी से बयान लेना शुरू किया। जानकारी के मुताबिक किशोरी अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ सोमवार को बस से शहर आई थी। गोहलपुर क्षेत्र में स्थित एक होटल में तीनों ने कमरा लिया और किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के विरोध करने पर आरोपितों ने उसे रात में कमरे में बंधक बनाकर रखा। मंगलवार सुबह आरोपित किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए दमोह नाका स्थित क्षेत्रीय बस स्टैंड पर छोडक़र भाग गए। किशोरी के लापता होने पर उसके परिजन ने दमोह में अपहरण का मामला दर्ज कराया है।